वॉशिंगटन: इजरायल की नेसेट (संसद) में वेस्ट बैंक पर कब्जे के कानून को शुरुआती मंजूरी पर अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेस्ट बैंक के विलय पर इजरायली संसद में हुए मतदान को अपमानजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये बेवकूफाना कदम ट्रंप की नीतियों के खिलाफ है। इस मुद्दे पर सऊदी अरब, कतर और यूएई जैसे मुस्लिम देशों की कड़ी आपत्ति आई है। वहीं इजरायल के सबसे खास सहयोगी अमेरिका ने भी नाराजगी जताई है।
वेंस ने इजरायल की संसद हुए मतदान को लेकर हुए सवाल कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इसे अपमानजनक मानता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीति यह है कि वेस्ट बैंक को इजरायल नहीं हड़पेगा। यह मतदान अगर राजनीतिक स्टंट था, तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण राजनीतिक स्टंट है।'
रूबियो ने दी चेतावनीजेडी वेंस ने कहा है कि वेस्ट बैंक को लेकर हुए इजरायली संसद के प्रारंभिक मतदान ने उन्हें आहत किया है, जो हुआ वो बेहद मूर्खतापूर्ण था। हमारी नीति साफ है कि वेस्ट बैंक का इजरायल में विलय नहीं किया जाएगा। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चेतावनी दी है कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक को इजरायल में शामिल करने की दिशा में उठाया गया कदम गाजा की शांति योजना को खतरे में डाल सकता है।
इजरायल के कट्टरपंथी ने नेताओं ने इजरायली संसद में वेस्ट बैंक से जुड़ा एक विधेयक पेश किया है। यह विधेयक इजरायल को वेस्ट बैंक को अपने में शामिल करने का अधिकार देता है। इस क्षेत्र पर इजरायल का 1967 से कब्जा है लेकिन दुनिया इसे अवैध मानती है। इजरायली संसद में यह विधेयक मामूली फर्फ (25-24) से पारित हुआ है। यह कानून बनाने का पहला चरण है। इसके बाद तीन और चरण होंगे।
खाड़ी देशों में भी गुस्सासऊदी अरब, कतर और यूएई जैसे प्रभावशाली खाड़ी देशों ने कड़े शब्दों में इजरायल के इस कदम की आलोचना की है। खाड़ी देशों ने इस मसले को रेड लाइन करार दिया है और अब्राहम अकॉर्ड पर संकट आने के संकेत दिए हैं। खाड़ी देशों ने इशारा किया है कि इजरायल के इस कदम से अब्राहम समझौता खटाई में पड़ सकता है।
वेंस ने इजरायल की संसद हुए मतदान को लेकर हुए सवाल कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इसे अपमानजनक मानता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीति यह है कि वेस्ट बैंक को इजरायल नहीं हड़पेगा। यह मतदान अगर राजनीतिक स्टंट था, तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण राजनीतिक स्टंट है।'
रूबियो ने दी चेतावनीजेडी वेंस ने कहा है कि वेस्ट बैंक को लेकर हुए इजरायली संसद के प्रारंभिक मतदान ने उन्हें आहत किया है, जो हुआ वो बेहद मूर्खतापूर्ण था। हमारी नीति साफ है कि वेस्ट बैंक का इजरायल में विलय नहीं किया जाएगा। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने चेतावनी दी है कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक को इजरायल में शामिल करने की दिशा में उठाया गया कदम गाजा की शांति योजना को खतरे में डाल सकता है।
इजरायल के कट्टरपंथी ने नेताओं ने इजरायली संसद में वेस्ट बैंक से जुड़ा एक विधेयक पेश किया है। यह विधेयक इजरायल को वेस्ट बैंक को अपने में शामिल करने का अधिकार देता है। इस क्षेत्र पर इजरायल का 1967 से कब्जा है लेकिन दुनिया इसे अवैध मानती है। इजरायली संसद में यह विधेयक मामूली फर्फ (25-24) से पारित हुआ है। यह कानून बनाने का पहला चरण है। इसके बाद तीन और चरण होंगे।
खाड़ी देशों में भी गुस्सासऊदी अरब, कतर और यूएई जैसे प्रभावशाली खाड़ी देशों ने कड़े शब्दों में इजरायल के इस कदम की आलोचना की है। खाड़ी देशों ने इस मसले को रेड लाइन करार दिया है और अब्राहम अकॉर्ड पर संकट आने के संकेत दिए हैं। खाड़ी देशों ने इशारा किया है कि इजरायल के इस कदम से अब्राहम समझौता खटाई में पड़ सकता है।
You may also like
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान