इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास वाना में एक कैडेट कॉलेज पर हुए हमले में भी भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा
पाकिस्तान सरकार की समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के अनुसार, शरबाज शरीफ ने इन दोहरे हमलों के लिए "भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों" को जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को APP ने उनके हवाले से कहा, "ये हमले भारत द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का ही एक हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अस्थिर करना है।"
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़
हालांकि, यह निर्विवाद सत्य है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ है। वह घोषित रूप से लंबे समय से आतंकवाद का निर्यातक रहा है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। यहां सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को पालती है और अपने ए़जेंडे को साधने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, हाफिज मोहम्मद सईद, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, तालिबान और टीटीपी के कई खूंखार आतंकवादियों के भी पाकिस्तान से ताल्लुकात रहे हैं।
टीटीपी को भारत की कठपुतली बता रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों से परेशान है। हालांकि, वह अब इसका संबंध अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात यानी तालिबान से जोड़ रहा है। पाकिस्तान टीटीपी को भारत की कठपुतली भी करार दे रहा है। उसने टीटीपी का नाम फितना अल हिंदुस्तान भी रखा है, ताकि उसे भारत से जोड़ा जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने टीटीपी को खुद पैदा किया था, ताकि वह अफगान तालिबान पर कंट्रोल रख सके, लेकिन अब यही आतंकी समूह उस पर भारी पड़ रहा है।
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल




