पेशावर: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कमांडर काजिम पर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को सूबे की सरकार की ओर से ये घोषणा की गई है। टीटीपी पर पाकिस्तान में बैन है और इसे पाक सरकार आतंकी संगठन कहती है। ऐसा माना जा रहा है कि काजिम हाल में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर की हत्या में शामिल था। इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने का फैसला लिया गया है।
काजिम खैबर पख्तूनख्वां के कुर्रम जिले का रहने वाला है। कुर्रम जिला प्रशासन ने बताया कि काजिम पाराचिनार की ओर जा रहे सैन्य काफिलों और शिया समुदाय के यात्री वाहनों पर हमलों में भी शामिल था। उस पर कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
काजिम की गिरफ्तारी पर जोरसूत्रों के अनुसार, पहली बार काजिम की तस्वीर भी जारी की गई है। केपीके सरकार ने कहा है कि इतना बड़ा इनाम तय करने का फैसला काजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के संकल्प को दर्शाता है। केपी सरकार ने काजिम से जुड़े तीन अन्य टीटीपी लड़ाकों पर भी भारी इनाम घोषित किया है।
टीटीपी लंबे समय से पाकिस्तान आर्मी को निशाना बना रहा है। खासतौर से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में इस गुट ने हमले किए हैं। ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी की वजह भी बना है क्योंकि यह दोनों देशों में ऑपरेट करता रहा है।
टीटीपी से परेशान पाक सरकारपाकिस्तान लंबे समय से काबुल पर पाकिस्तान तहरीके तालिबान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगा रहा है। वहीं अफगानिस्तान इससे पूरी तरह इनकार करता है लेकिन ये गुट दोनों देशों में तनाव की वजह बना है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ बातचीत नहीं करेगी बल्कि सख्ती से इस गुट को जवाब देगी। इसके बाद इनाम की बात सामने आई है।
काजिम खैबर पख्तूनख्वां के कुर्रम जिले का रहने वाला है। कुर्रम जिला प्रशासन ने बताया कि काजिम पाराचिनार की ओर जा रहे सैन्य काफिलों और शिया समुदाय के यात्री वाहनों पर हमलों में भी शामिल था। उस पर कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
काजिम की गिरफ्तारी पर जोरसूत्रों के अनुसार, पहली बार काजिम की तस्वीर भी जारी की गई है। केपीके सरकार ने कहा है कि इतना बड़ा इनाम तय करने का फैसला काजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के संकल्प को दर्शाता है। केपी सरकार ने काजिम से जुड़े तीन अन्य टीटीपी लड़ाकों पर भी भारी इनाम घोषित किया है।
टीटीपी लंबे समय से पाकिस्तान आर्मी को निशाना बना रहा है। खासतौर से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में इस गुट ने हमले किए हैं। ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी की वजह भी बना है क्योंकि यह दोनों देशों में ऑपरेट करता रहा है।
टीटीपी से परेशान पाक सरकारपाकिस्तान लंबे समय से काबुल पर पाकिस्तान तहरीके तालिबान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगा रहा है। वहीं अफगानिस्तान इससे पूरी तरह इनकार करता है लेकिन ये गुट दोनों देशों में तनाव की वजह बना है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ बातचीत नहीं करेगी बल्कि सख्ती से इस गुट को जवाब देगी। इसके बाद इनाम की बात सामने आई है।
You may also like
दीपावली के पटाखों पर भिड़े दो समुदाय, संभल के गांव में पत्थरबाजी के बाद तनाव, पुलिस और RAF जवान तैनात
बस में छूटा लड़की का स्मार्टफोन... दूर पहाड़ पर मिली एक के बाद 8 लाशें! OTT पर ये फिल्म देख सिहर उठेंगे आप
चीन के नए स्टील्थ ड्रोन की पहली उड़ान से हलचल, क्या ड्रैगन ने बना लिया बिना पायलट का बॉम्बर? अमेरिका-भारत की बढ़ी टेंशन
छठ पर्व के मौके पर बिजली व्यवस्था नहीं हो बाधित... मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कल का मौसम 23 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की आशंका... पढ़ें अपडेट्स