इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्मी चीफ मौलाना आसिम मुनीर भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना की पोल बलूचिस्तान में खुल चुकी है। बलूचिस्तान के अलगाववादी विद्रोहियों ने मौलाना मुनीर की सेना को हाल के दिनों में इतने घाव दिए हैं कि वह तड़प रही है। अब एक बलोच नेता ने जनरल मुनीर को खुली चेतावनी दी है। बलोच नेता और पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली के पूर्व सदस्य सरदार अख्तर मेंगल ने जनरल मुनीर की धमकी का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना को पूर्वी पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए। जनरल मुनीर ने दी थी बलोचों को धमकीजनरल मुनीर ने पिछले महीने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मलेन में बलूचिस्तान के अलगाववादी समूहों को धमकी दी थी। जनरल मुनीर ने कहा था कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है। तुम 1500 बंदे कहोगे कि हम इसको लेकर जाएंगे, तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी नहीं ले जा पाएंगी। जनरल मुनीर ने कहा कि हम वो करेंगे जो बलूचिस्तान 10 नस्लों तक याद रहेगा। मेंगल ने दिलाई मुनीर को बांग्लादेश की यादबलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने एक रैली में जनरल मुनीर की धमकी का जवाब देते पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी की शर्मनाक हार की याद दिलाई। मेंगल ने कहा, 'बंगालियों ने जो आपके साथ किया वो आपको कितनी नस्ल तक याद रहेगा? उसे भी याद करो... हम तो 75 साल से आपकी हर जुल्म और ज्यादती को याद करते आ रहे हैं।' पाकिस्तानी फौजियों की पतलून का बताया किस्सामेंगल ने आगे कहा, जनरल (मुनीर) साहब आपको भी याद दिला दूं, 'दुनिया की किसी भी जंगी तारीख में 90,000 फौजियों ने इकठ्ठे हथियार नहीं डाले हैं, जो आपकी (पाकिस्तान) फौज ने डाले हैं। अपनी किताबों में ये भी डाल दें ताकि आपकी आने वाली 10 नस्लें ये भी पढ़ें।' उन्होंने कहा, '90 हजार फौजियों के न सिर्फ हथियार बल्कि उनकी पतलूनें भी आज वहां टांगी हुई हैं।' मेंगल ने आगे बताया कि पाकिस्तान जंग हार चुका था लेकिन देश के टेलीविजन और रेडियो पर खबरें आ रही थीं कि हमने हिंदुस्तान के इलाके जीत लिए हैं।
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
Sundar Pichai Security Expenses By Google : गूगल CEO सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर खर्च होते हैं करोड़ों रुपये
सौरभ हत्याकांड: 'वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…' मुस्कान के वकील की दलील पर कोर्ट का जवाब सुन फफक-फफक कर रो पड़ा साहिल
Sensex and Nifty Post Over 1% Weekly Gains Amid Global Optimism, Strong GST, and Foreign Inflows
Online Fuel Business: ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल का बिजनेस जल्द बना देगी करोड़पति. यहां देखें उसकी पूरी डिटेल 〥