इंस्ताबुल: तुर्की में पाकिस्तान के साथ चल रही बैठक के दौरान तालिबान ने साफ शब्दों में कहा है कि अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से में अगर हमला होता है तो इस्लामाबाद को तबाह कर दिया जाएगा। तुर्की में पाकिस्तान से बैठक को लेकर तालिबान ने टोलो न्यूज से कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा और अगर अफगानिस्तान की जमीन पर बमबारी की गई, तो "इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा।"
सूत्रों ने टोलो न्यूज से आगे कहा कि अफगान पक्ष वार्ता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में ऐसी प्रतिबद्धता का अभाव है और उन्होंने इस्लामिक अमीरात से पाकिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने इस्तांबुल में वार्ता में बाधा डालने की कोशिश की है।
तालिबान ने इस्लामाबाद में हमला करने की दी धमकी
सूत्रों के हवाले से टोलोन्यूज को बताया है कि अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रतिनिधिमंडल ने तुर्की बैठक के दौरान रचनात्मक बातचीत करने और समस्या का समाधान निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष इस इरादे से सहमत नहीं दिखा। सूत्र ने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के भीतर कोई समन्वय नहीं दिख रहा था और साफ तर्क पेश करने के बजाय, वे बातचीत की टेबल से पीछे हटने और भागने पर आमादा थे। बातचीत के दौरान, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने अफगान पक्ष से यह स्वीकार करने को कहा कि टीटीपी के हमलों के दौरान पाकिस्तान को अफगान धरती पर हमले करने का अधिकार है।
लेकिन तालिबान ने साफ शब्दों में इससे इनकार कर दिया। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा है कि टीटीपी का मुद्दा उसकी घरेलू समस्या है और तालिबान का इससे कोई लेनादेना नहीं है। इसके अलावा तालिबान ने कहा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान में कहीं भी हमला करता है तो उसे 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा। तालिबान की इस धमकी के साथ ही साफ हो गया है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच तुर्की शांति वार्ता नाकाम हो गई है।
सूत्रों ने टोलो न्यूज से आगे कहा कि अफगान पक्ष वार्ता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में ऐसी प्रतिबद्धता का अभाव है और उन्होंने इस्लामिक अमीरात से पाकिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने इस्तांबुल में वार्ता में बाधा डालने की कोशिश की है।
Security sources told TOLOnews that from now on, any attack by Pakistan will be met with a reciprocal response, and if Afghanistan’s territory is bombed, “Islamabad will be targeted.”
— TOLOnews English (@TOLONewsEnglish) October 28, 2025
The sources added that the Afghan side was committed to the negotiations but claimed that the… pic.twitter.com/SWLFZZkupa
तालिबान ने इस्लामाबाद में हमला करने की दी धमकी
सूत्रों के हवाले से टोलोन्यूज को बताया है कि अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रतिनिधिमंडल ने तुर्की बैठक के दौरान रचनात्मक बातचीत करने और समस्या का समाधान निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष इस इरादे से सहमत नहीं दिखा। सूत्र ने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के भीतर कोई समन्वय नहीं दिख रहा था और साफ तर्क पेश करने के बजाय, वे बातचीत की टेबल से पीछे हटने और भागने पर आमादा थे। बातचीत के दौरान, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने अफगान पक्ष से यह स्वीकार करने को कहा कि टीटीपी के हमलों के दौरान पाकिस्तान को अफगान धरती पर हमले करने का अधिकार है।
If Kabul is attacked, Islamabad will also be targeted. pic.twitter.com/G8K43gNFQI
— S.Haidar Hashmi (@HaidarHashmi0) October 28, 2025
लेकिन तालिबान ने साफ शब्दों में इससे इनकार कर दिया। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा है कि टीटीपी का मुद्दा उसकी घरेलू समस्या है और तालिबान का इससे कोई लेनादेना नहीं है। इसके अलावा तालिबान ने कहा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान में कहीं भी हमला करता है तो उसे 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा। तालिबान की इस धमकी के साथ ही साफ हो गया है कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच तुर्की शांति वार्ता नाकाम हो गई है।
You may also like

अकेले ही गेंद से बल्ले तक ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था क्रिकेट के भगवान ने, जानिए कब हुआ था ये कारनामा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जासूस को किया गिरफ्तार

सिंहस्थ 2028: खुद का 'घर' तोड़ रहे लोग, CM खुश हुए तो कलेक्टर से बोले-इन्हें PM आवास का लाभ दिलाओ

श्रेयस अय्यर की हुई सर्जरी, आईसीयू से भी बाहर... अब कैसी है तबियत? डॉक्टर्स ने बोला इतने दिन का रेस्ट

गठबंधन का झालर शॉर्ट सर्किट के झटके में फंस चुका है : नकवी




