अगली ख़बर
Newszop

आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा

Send Push
नई दिल्ली: महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जमकर भड़ास निकाली। यह घटना तब हुई जब एक रन लेने के प्रयास में दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी के कारण हरलीन देओल को रन आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि हरमनप्रीत समय पर क्रीज में पहुंच गईं लेकिन उन्होंने हरलीन को उनकी गलती के लिए खरी-खोटी सुनाई।

जमकर बरसने लगीं हरमनप्रीत कौरयह वाकया मैच के 35वें ओवर में हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शट ने धीमी गति की गेंद फेंकी। हरमनप्रीत ने उस गेंद को ठीक से नहीं खेला और वह कवर की ओर चली गई। हरमनप्रीत ने एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन हरलीन ने उन्हें बीच पिच से वापस भेज दिया। हरमनप्रीत को बाल-बाल बचना पड़ा और उन्होंने एलीसा हीली के थ्रो की ओर डाइव लगाकर खुद को रन आउट होने से बचाया।


पिच पर ही डांटना शुरू कर दियाक्रीज पर सुरक्षित पहुंचते ही हरमनप्रीत ने हरलीन को डांटना शुरू कर दिया। हरलीन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए नजरें झुका लीं और हरमनप्रीत से कोई संपर्क नहीं साधा। इसके बाद हरमनप्रीत ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ा। फिर भी उन्होंने हरलीन को पिछली गेंद पर हुई गलती के लिए फिर से डांटा। ओवर की आखिरी गेंद पर भी हरमनप्रीत ने चौका लगाया और फिर हरलीन के कंधे पर थपकी देकर मामले को शांत किया।


22 रन बनाकर हो गईं आउटहालांकि, हरमनप्रीत का बल्ला ज्यादा देर नहीं चला और वह 22 रन बनाकर मेगन शूट का शिकार हो गईं। इसके कुछ देर बाद हरलीन देओल भी आउट हो गईं। इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतिमा रावत के बीच 155 रनों की शानदार साझेदारी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मंधाना ने 80 रन बनाए और प्रतिमा रावत ने 75 रन का योगदान दिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें