सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। देश की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी,ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC),ने अप्रेंटिस के2623पदोंपर भर्ती के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं। अगर आप भी10वीं पास हैं, ITIकिया है या ग्रेजुएट हैं,तो यह मौक़ा आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।आवेदन प्रक्रिया16अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आख़िरी तारीख़6नवंबर2025है। इच्छुक उम्मीदवारONGCकी आधिकारिक वेबसाइटongcindia.comपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सबसे अच्छी ख़बर: कोई परीक्षा नहीं होगी!इस भर्ती की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा। उम्मीदवारों का चयन सीधे उनकी क्वालिफ़िकेशन (10वीं, ITI,डिप्लोमा या ग्रेजुएशन) में मिले नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से होगा।अगर दो उम्मीदवारों के नंबर एक जैसे होते हैं,तो जिसकी उम्र ज़्यादा होगी,उसे पहले मौक़ा दिया जाएगा।और इंतज़ार भी ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा,क्योंकि इसका रिज़ल्ट26नवंबर2025को ही जारी कर दिया जाएगा।किन पदों पर है मौक़ा?यह भर्ती ग्रेजुएट अप्रेंटिस,ट्रेड अप्रेंटिस समेत कई अलग-अलग पदों के लिए है,जिनमें फ़िटर,मैकेनिक,कंप्यूटर ऑपरेटर,स्टोरकीपर,इलेक्ट्रीशियन जैसे कई ट्रेड शामिल हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में रिक्तियाँ मौजूद हैं:पश्चिमी क्षेत्र: 856पदमुंबई क्षेत्र: 569पदपूर्वी क्षेत्र: 458पददक्षिणी क्षेत्र: 322पदमध्य क्षेत्र: 253पदउत्तरी क्षेत्र: 165पदक्या आप हैं इसके लिए योग्य?शैक्षणिक योग्यता:जिस भी ट्रेड के लिए आप आवेदन कर रहे हैं,आपके पास उसमेंITI,डिप्लोमा या ग्रेजुएशन (जैसेB.Com, B.Sc)की डिग्री होनी चाहिए।उम्र सीमा:आपकी उम्र6नवंबर2025तक18से24साल के बीच होनी चाहिए। (यानी जन्म6नवंबर2001से6नवंबर2007के बीच हुआ हो)।कितना मिलेगा वेतन?यह एक अप्रेंटिसशिप है,जिसकी अवधि1साल की होगी। इस दौरान आपको आपकी योग्यता के अनुसार₹8,200से₹12,300प्रति माहतक का वज़ीफ़ा (Stipend)दिया जाएगा।कैसे करें अप्लाई?ONGCकी वेबसाइटongcindia.comपर जाएँ।होम पेज पर 'Career'सेक्शन में जाकर अप्लाई करें।रजिस्ट्रेशन करके अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरें।फ़ॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।यह उन युवाओं के लिए एक शानदार मौक़ा है जो बिना किसी परीक्षा के सरकारी कंपनी में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। देर न करें,आज ही अप्लाई करें!
You may also like
IND vs AUS: अरे भाई उसे... शुभमन गिल के साथ बैठकर पॉपकॉर्न खा रहे थे रोहित शर्मा, अभिषेक नायर भड़क गए
ताकाइची बतौर पीएम जल्द संभालेंगी जापान की कमान, 'निप्पॉन इशिन नो काई' दल से मिलाया हाथ
कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज इस साल मनाएगा आखिरी दीपावली, 117 साल बाद कारोबार बंद होने के करीब
डर लगता है... दिलजीत दोसांझ अब नहीं मनाते दिवाली, परिवार से हुए दूर तो मां-बाप संग बिगड़े रिश्ते, क्या हुआ था?
पाकिस्तान ने इस इस्लामिक देश को सौंपा JF-17 लड़ाकू विमान, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था समर्थन