News India Live, Digital Desk: इजराइल ने शुक्रवार तड़के सीरिया की राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के बेहद करीब हवाई हमला किया है। इस हमले से अभी तक हुए नुकसान की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति भवन के निकट बमबारी होने से सीरिया सरकार में चिंता की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हमला ड्रूज अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन में किया गया है, जो हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
इस हमले से कुछ ही घंटे पहले इजराइल ने सीरिया सरकार को चेतावनी दी थी कि वह दक्षिणी सीरिया में ड्रूज समुदाय के गांवों की तरफ न बढ़े। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दमिश्क के आसपास ड्रूज लड़ाकों और सरकार समर्थित बंदूकधारियों के बीच हिंसक झड़पें चल रही थीं, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। ड्रूज दुनिया में लगभग 10 लाख की आबादी वाला एक अल्पसंख्यक समुदाय है, जिसमें से आधे से अधिक लोग सीरिया में रहते हैं।
इजराइली सेना ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उनके लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के निवास के निकट हमला किया है, हालांकि सेना ने हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। वहीं, सीरिया के सरकारी मीडिया ने भी पुष्टि की है कि राष्ट्रपति भवन ‘पीपुल्स पैलेस’ के पास हमला किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
You may also like
“स्वर्ग का घोड़ा” कहे जाने वाला ये घोड़ा विश्व का सबसे सुन्दर घोड़ा है 〥
जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, खत्म होगी असमानता : प्रेम कुमार
हाथी की मां का प्यार: दिल को छू लेने वाला वीडियो
जापान में प्रेम की अजीबोगरीब परंपरा, लड़कों से शर्ट का दूसरा बटन मांगती है लड़कियां, जानें वजह 〥
बीआईटी मेसरा में रॉकेट टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन