नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। कप्तान और उपकप्तान के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी मीडिया को दी। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से नए कप्तान के नाम को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं जिन पर अब विराम लग गया।
चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताया कि हमने टेस्ट कप्तान के लिए कई खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा की और टीम के सदस्यों से भी इस बारे में बात की। यह बहुत ही दबाव वाला काम है। हम ऐसा कप्तान चाहते हैं जो टीम को आगे बढ़ने में मदद करे। हमने गिल की प्रतिभा को देखा है कि वह क्या कर सकतें है और यही कारण है कि हमने टेस्ट के कप्तान के लिए उनको चुना है। कप्तानी को लेकर जिन नामों पर चर्चा चल रही थी उनमें गिल रेस में सबसे आगे थे। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे।
इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में शुभमन गिल या विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी के लिए बिलकुल फिट बताया था। शास्त्री ने कहा था कि गिल और पंत दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं और दोनों फिट भी हैं, उनके पास अभी लंबा क्रिकेट बाकी है ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्होंने बुमराह के बारे में कहा था कि अगर उन्हें कप्तान बनाया गया तो गेंदबाज के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है।
The post appeared first on .
You may also like
देश का पूर्वोत्तर हिस्सा सरकार की प्राथमिकताओं में है : अनुप्रिया पटेल
बिहार : राजस्व कर्मचारी तीन लाख और अंचल कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
उप्र: बलिदानी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई
राहुल गांधी ने पुंछ में गोलाबारी के पीड़ितों से की मुलाकात, नुकसान को बताया एक बड़ी त्रासदी
सूर्य की परिक्रमा कर पृथ्वी तय करती है नौतपा, यह एक खगोलीय घटना