Next Story
Newszop

Civil Mock Drill In Four States: गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कल शाम को फिर होगी सिविल मॉक ड्रिल, पाक फौज के दुस्साहस से निपटने के लिए तैयारी पूरी

Send Push

नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच भले ही संघर्ष विराम हो चुका है, लेकिन फिर भी पाक फौज के किसी दुस्साहस से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी चौकसी बरत रही है। इसी चौकसी के तहत पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम को सिविल मॉक ड्रिल होगी। सिविल मॉक ड्रिल में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल हमले से बचने का तरीका लोगों को बताया जाएगा। साथ ही यहां ब्लैकआउट का अभ्यास भी किया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई से पहले तमाम राज्यों में सिविल मॉक ड्रिल कराई गई थी।

दरअसल, भारत ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान स्थित दहशतगर्दों के ठिकानों को ध्वस्त करने की योजना बनाई थी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक जनसभा से कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। फिर 7 मई की रात भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों को हमला कर ध्वस्त किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की फौज भी मैदान में उतरी। पाकिस्तान की फौज ने बुनयान उन मरसूस नाम का ऑपरेशन शुरू कर भारत को मात देनी चाही, लेकिन भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान की फौज को बुरी तरह पीटकर घुटनों पर ला दिया। फिर पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ ने सैन्य कार्रवाई रोकने की गुजारिश भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से की थी।

image

पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता भी रद्द कर दिया है। इससे पाकिस्तान में हाहाकार मचा है और वहां के नेता एक बार फिर भारत को लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर पानी न मिला, तो युद्ध होगा। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के नेताओं की इन्हीं धमकियों पर गौर करते हुए मोदी सरकार ने दुश्मन की फौज की किसी हरकत को जवाब देने की तैयारी पूरी करने के साथ ही सीमा से सटे गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों और सैन्य व नागरिक प्रतिष्ठानों को बचाने की पूरी तैयारी की है। इसे ही गुरुवार शाम होने वाली सिविल मॉक ड्रिल में परखा जाएगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now