नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर वाई. पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में दोषियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है। सीएम ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार ने मुझसे न्याय की मांग की है, मैंने उन्हें विश्वास दिलाया है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वो कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे बख्शेंगे नहीं। सीएम बोले, किसी भी तरह से पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उधर, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।
Panchkula, Haryana: On IPS officer Y. Puran Kumar’s suicide case, CM Nayab Singh Saini says, "...The family has requested justice, and we have assured them that a thorough investigation will be conducted. After the inquiry, strict action will be taken against anyone found… pic.twitter.com/WQnZn7MWL0
— IANS (@ians_india) October 11, 2025
मायावती ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में लिखा, हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वयं हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं के द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से विशेषकर दलित व बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं। यह दुखद व अति-गंभीर घटना सरकार के लिये शर्मनाक है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच होना चाहिये और इसके लिये दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिये ताकि सभ्य समाज को शर्मिन्दा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा कहीं न होने पाएं।
बीएसपी सुप्रीमो ने हरियाणा सरकार इस घटना को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लेने की मांग की। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट व केन्द्र सरकार भी इस घटना का उचित संज्ञान ले तो बेहतर होगा। ऐसी घटनाओं से उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिये जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं, क्योंकि धन व पद पा लेने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है और हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताजा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।
The post CM Nayab Singh Saini’s Stern Ultimatum In IPS Suicide Case : कोई कितना बड़ा व्यक्ति हो, दोषी को बख्शेंगे नहीं, आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में सीएम नायब सिंह सैनी का सख्त संदेश appeared first on News Room Post.
You may also like
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा शासन की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल पटेल
हिंसा में पुलिस पर फायरिंग और एसिड फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल` जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन
विधवा से प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों` का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म