नई दिल्ली। बेंगलुरु के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप जैसी जघन्य वारदात हुई है। कॉलेज के ही एक छात्र ने अपनी परिचित सीनियर छात्रा को वॉशरूम में दबोच लिया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं रेप के बाद आरोपी छात्र ने पीड़िता को फोन कर उससे पूछा, गर्भ निरोधक पिल तो नहीं चाहिए। यह घटना 10 अक्टूबर की है। पहले तो छात्रा डरी सहमी रही लेकिन बाद में उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तब 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी छात्र का नाम जीवन गौड़ा है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता सातवें सेमेस्टर की छात्रा है जबकि आरोपी उसका जूनियर है। पीड़िता ने पुलिस को जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक वो और आरोपी जीवन गौड़ा दोनों लगभग तीन महीने से एक दूसरे के टच में थे। 10 अक्टूबर को जब कॉलेज का लंच ब्रेक हुआ तो आरोपी छात्र ने पीड़िता को फोन किया और कैंपस में ही आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी छात्र ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी जबर्दस्ती करने लगा और छात्रा को घसीटकर पास में बने वॉशरूम में ले गया और वहीं पर उसके साथ रेप किया।
इसके बाद छात्रा इतनी सहम गई कि वो किसी से कुछ कह नहीं सकी। बाद में हिम्मत जुटाकर उसने अपने दोस्तों और घरवालों को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया। उधर पुलिस का कहना है कि जिस फ्लोर पर यह वारदात हुई वहां सीसीटीवी न होने की वजह से जांच में समस्या आ रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। इसमें कॉलेज के कुछ अन्य स्टूडेंट्स से भी पूछताछ की जा सकती है।
The post Engineering Student Rapes Senior Inside College Campus : बेंगलुरु के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप, जूनियर छात्र ने वॉशरूम में घसीटकर की दरिंदगी appeared first on News Room Post.
You may also like
सुशासन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बिहार की जनता वोट करेगी : मुख्तार अब्बास नकवी
दीपिका चिखलिया का नया एआई वीडियो ट्रेंड: क्या है इस जादुई मर्जिंग का राज?
परबत्ता विधानसभा सीट पर जेडीयू-आरजेडी के बीच शह-मात की जंग, जानें कौन किस पर भारी?
Maulana Sajid Rashidi's Objectionable Statement On Hindu Religious Leaders : मौलाना साजिद रशीदी ने अब हिंदू धर्म गुरुओं को बनाया निशाना, बोल दी बेहद आपत्तिजनक बात
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए` के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन