नई दिल्ली। पिछले दिनों जब भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और 7 मई की रात पाकिस्तान में आतंक के 9 बड़े अड्डे खत्म किए, तो पाकिस्तान की सेना बदला लेने के लिए मैदान में उतर पड़ी। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बुनयान-अल-मरसूस ऑपरेशन शुरू किया। अखबार द हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तानी सेना ने तय किया था कि बुनयान-अल-मरसूस ऑपरेशन के तहत वो 48 घंटे में भारत को जबरदस्त नुकसान पहुंचाएगी, लेकिन 8 घंटे में जनरल आसिम मुनीर की फौज ने भारतीय सेना के शौर्य के सामने खुद ही घुटने टेक दिए।
पाकिस्तान की सेना ने बुनयान-अल-मरसूस के तहत 8 मई की रात से भारत पर ड्रोन हमले शुरू किए। भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों के अलावा कई धार्मिक स्थलों को पाकिस्तान की सेना ने बारूद भरे ड्रोनों से निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेना इसके लिए पहले से तैयार थी। उसने 8 मई की रात पाकिस्तान के हर एक ड्रोन को हमला करने से पहले ही मार गिराया। इसके बाद पाकिस्तान ने 9 मई की रात ड्रोन के अलावा भारत पर मिसाइलें भी दागीं। इन मिसाइलों को आदमपुर में तैनात एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से नष्ट किया गया। सूत्रों के हवाले से अखबार ने बताया कि इसके बाद भारतीय फौज ने वो पलटवार किया कि पाकिस्तान की सेना पानी मांगने पर मजबूर हो गई।
सूत्रों ने अखबार को बताया कि भारत ने ब्रह्मोस और फ्रांस में बनी स्कैल्प मिसाइलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इससे पाकिस्तान के नूर खान समेत 11 एयरबेस को जबरदस्त नुकसान हुआ। दुश्मन के 2 रडार ठिकाने भी मिट्टी में मिल गए। सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना के पास पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान का SAAB अवॉक्स सिस्टम 315 किलोमीटर दूर मार गिराया गया। साथ ही पाकिस्तान का सी-130 और 2 एफ-16 विमान भी भारतीय सेना और वायुसेना के पलटवार में तबाह हुए। इसके अलावा पाकिस्तान की सेना को तमाम और बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ा। नतीजे में पाकिस्तान की सेना के डीजीएमओ ने 10 मई की दोपहर को ही सीजफायर की गुहार लगा दी। जबकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने पहले ये धमकी दी थी कि अगर कराची बंदरगाह पर ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया गया, तो भारत पर जोरदार हमला किया जाएगा।
The post appeared first on .
You may also like
PBKS Vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, पंजाब की टीम में इन दिग्गजों की एंट्री
डीएमके पीएम मोदी या ईडी से नहीं डरती है : उदयनिधि स्टालिन
शुभमन गिल के कप्तान बनने खुश हुए रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड
रक्सौल में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिला मोर्चा ने निकाली सिंदूर यात्रा
सुगौली में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत,दो घायल