वॉशिंगटन। अमेरिका के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप प्रशासन के अहम ओहदेदार स्कॉट बेसेंट ने एनबीसी न्यूज से बातचीत में कहा कि अगर अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट रेसिप्रोकल टैरिफ के खिलाफ फैसला देता है, तो सरकार को तमाम देशों से लिए गए टैरिफ में से आधा वापस करना होगा। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ऐसा हुआ, तो ये अमेरिका के वित्त विभाग के लिए बहुत खराब होने वाला है। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अगर टैरिफ के खिलाफ फैसला आया, तो कई और रास्ते भी हैं, लेकिन उनसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मोल-भाव करने की स्थिति को झटका लगेगा।
Q: "What's your plan if Trump's tariffs are struck down by SCOTUS?"
— The Bulwark (@BulwarkOnline) September 7, 2025
Bessent: "I am confident that we will win at SCOTUS."
Q: "Are you prepared to offer rebates?"
Bessent: "We would have to give a refund on about half the tariffs which would be terrible for the Treasury." pic.twitter.com/0PlPC3Iq8D
अमेरिका में फेडरल कोर्ट ऑफ अपील्स ने 29 अगस्त को अहम फैसले में कहा था कि राष्ट्रपति को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल आर्थिक अधिकार कानून (आईईईपीए) के तहत टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले के अमल पर 15 अक्टूबर तक रोक लगा दी थी। ताकि ट्रंप सरकार टैरिफ के खिलाफ इस फैसले को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सके। ट्रंप सरकार ने टैरिफ के खिलाफ अपील्स कोर्ट के फैसले को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट के ताजा बयान से लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार को टैरिफ मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से भी राहत की उम्मीद नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद इस साल अप्रैल में तमाम देशों पर टैरिफ लगाया था। जिसे बाद में उन्होंने 90 दिन के लिए स्थगित किया। जिन देशों ने इस बीच ट्रंप सरकार से व्यापार समझौता किया, उनको टैरिफ में रियायत दी गई। जबकि, भारत और ब्राजील पर डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया। भारत पर तो ट्रंप ने ये आरोप भी लगाया कि वो रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को मदद दे रहा है। जबकि, भारत ने साफ कहा है कि रूस के कच्चे तेल पर प्रतिबंध नहीं है। भारत ने ट्रंप को आईना दिखाते हुए ये भी कहा है कि खुद अमेरिका और यूरोप के देश रूस से गैस, यूरेनियम और खाद समेत तमाम चीजें खरीद रहे हैं।
The post Trump Administration On Tariff: ‘सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष में फैसला न दिया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट का टैरिफ पर बड़ा बयान appeared first on News Room Post.
You may also like
घर में इस` जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे
सिर्फ 7 दिनों` में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
अनोखी जुड़वा परिवार की कहानी: जब बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी
चार बच्चों के` बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
अब चेहरे के` दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू