नई दिल्ली। बीते दिनों लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए वेबसाइट और फोन नंबर जारी किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ अभियान के तहत एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें एक्टर केके मेनन को भी दिखाया गया। अब एक्टर केके मेनन ने कहा है कि कांग्रेस के वीडियो में उनकी क्लिप बिना मंजूरी डाली गई। केके मेनन ने बताया है कि कांग्रेस के वीडियो में ये क्लिप उनकी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रमोशनल वीडियो से उठाकर लगाई गई है।
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए उस वीडियो का स्क्रीनशॉट देखिए, जिसके बारे में एक्टर केके मेनन का आरोप है कि बिना उनकी मंजूरी के देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल ने उनके प्रमोशनल वीडियो के हिस्से का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस के वीडियो में केके मेनन को दिखाते हुए कहा गया है…हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ! बंद करो…चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस की ओर से वीडियो आने के बाद एक्टर केके मेनन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया में पोस्ट हुए कांग्रेस के वीडियो के ही कमेंट में केके मेनन ने लिखा है…कृपया ध्यान दीजिए। मैंने इस विज्ञापन के लिए एक्टिंग नहीं की है। ये क्लिप मेरे स्पेशल ऑप्स प्रमोशन से लिया गया है। मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल किया गया है…केके मेनन के इस पोस्ट से कांग्रेस पर सवाल खड़े हो सकते हैं कि उसने बिना मंजूरी किस वजह से केके मेनन के वीडियो का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के बाद पार्टी के अलावा विपक्ष के और नेता भी वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए राहुल गांधी समेत विपक्ष के सांसदों ने सोमवार को चुनाव आयोग की तरफ मार्च करने की भी कोशिश की थी। वहीं, चुनाव आयोग लगातार कह रहा है कि राहुल गांधी हलफनामा देकर शिकायत करें, तो उसकी जांच कराई जाएगी। जबकि, राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाए हैं। सांसद के तौर पर शपथ भी ली है। उसी शपथ को चुनाव आयोग उनका हलफनामा मान ले।
The post KayKay Menon On Congress Video: ‘बिना मंजूरी कांग्रेस ने मेरे वीडियो का इस्तेमाल किया’, वोट चोरी का आरोप लगा रही कांग्रेस पर एक्टर केके मेनन ने उठाई अंगुली appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
कहीं दोस्ती न हो जाए आर्टिफिशियल... AI को लेकर उठने लगे हैं ये सवाल
जियाउर्रहमान बर्क की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने लाखों का लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल