पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने नरसंहार करने के लिए बड़ी तैयारी की थी। प्रारंभिक जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के आतंकियों ने पहलगाम में स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर्स यानी ओजीडब्ल्यू की मदद ली। ओजीडब्ल्यू के लोगों के साथ आतंकियों ने बैसरन घाटी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की कई दिन तक रेकी की। सुरक्षा एजेंसियों को पहले इनपुट भी मिला था कि जम्मू-कश्मीर में किसी टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकी हमला कर सकते हैं। अब सवाल ये है कि इसके बावजूद पहलगाम की बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी?
पहलगाम के आतंकी हमले के इस वीडियो में “पापा -पापा” की आवाज़ सीने को चीर कर रख दे रही है, इन आतंकियों उनके पनाहगारों और सरपरस्तो की पुश्ते भी खोद कर ख़त्म कर देनी चाहिए. #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/ckJ764BWPL
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) April 22, 2025
पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों के हाथ 26 लोगों की मौत और 17 के घायल होने के बाद हो रही जांच में ये भी पता चला है कि हमला करने वाले टीआरएफ आतंकियों को उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स ने हथियार भी मुहैया कराए। इसके अलावा आतंकियों को अन्य सुविधाएं भी दी गईं। अब एक तरफ सेना, केंद्रीय बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। जबकि, खुफिया एजेंसियां पहलगाम और आसपास टीआरएफ आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स की पहचान में जुटी हैं। कुल मिलाकर आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी भी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में पहले भी सेना और पुलिस ने आतंकी संगठनों के दर्जनों ओवरग्राउंड वर्कर्स को पकड़ा है। इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए जाते रहे हैं।
पहलगाम में आम नागरिकों पर हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। उनको इस इलाके में हर आतंकी को मार गिराना है और एक-एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करना है। इसकी वजह अमरनाथ यात्रा है। जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन बाद ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु पहलगाम को बेस कैंप बनाते हुए आगे जाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जम्मू-कश्मीर की सरकार और सुरक्षाबलों को करने होते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल काफी अलग खिलाड़ी नजर आ रहे हैं: चेतेश्वर पुजारा ने की शानदार खिलाड़ी की प्रशंसा
शिमला : 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
VIDEO: रमीज़ राजा ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में PSL की जगह बोल दिया IPL
पर्यटकों पर गोली चलाने वाला आतंकी कैमरे में कैद, देखें खौफनाक सच!
जानिए मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा