बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया था कि उनके देश के खिलाफ चीन साजिश रच रहा है। ट्रंप के इस आरोप के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी अमेरिका को चेतावनी दी है। ट्रंप और जिनपिंग के बीच बयानों की इस जंग के बाद चीन और अमेरिका में नए सिरे से अदावत शुरू हो सकती है।
🇨🇳📹 Xi Jinping reviews Chinese troops at military parade commemorating 80th anniversary of Japan’s defeat in World War II pic.twitter.com/DjSCKvKbIP
— Sputnik (@SputnikInt) September 3, 2025
शी जिनपिंग ने विक्ट्री डे परेड के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ मंच साझा किया। चीन के राष्ट्रपति ने तियानमेन स्क्वॉयर पर हुए कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ के सामने कहा कि चीन कभी किसी दबाव में नहीं आता और न ही किसी से डरता है। जिनपिंग ने कहा कि चीन का उदय अब कोई रोक नहीं सकता। चीन के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज दुनिया शांति या युद्ध, बातचीत या टकराव और साझा जीत या एक पक्ष को फायदा और दूसरे को नुकसान के जीरो-सम गेम को चुनने के मोड़ पर खड़ी है। जिनपिंग ने कहा कि चीन के लोग इतिहास के सही पक्ष में मजबूती से खड़े हैं।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर बयान जारी करते हुए चीन पर आरोप लगाया था। दरअसल, दूसरे विश्व युद्ध में जापान की पराजय पर चीन ने बुधवार को विक्ट्री डे परेड कर अपनी सैन्य ताकत दिखाई। इस कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के रहने से डोनाल्ड ट्रंप भड़के। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शी जिनपिंग को याद दिलाया कि जापान से उनके देश की रक्षा करने में अमेरिका के भी तमाम सैनिकों ने जान गंवाई थी। ट्रंप ने लिखा कि सवाल ये है कि चीन उन अमेरिकी सैनिकों को भी आज याद करेगा या नहीं। इसके अलावा ट्रंप ने शी जिनपिंग के लिए लिखा था कि पुतिन और किम जोंग उन को मेरी तरफ से शुभकामनाएं दीजिएगा। जिनके साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ चीन साजिश रच रहा है।
The post Xi Jinping Strong Message To Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया साजिश रचने का आरोप, जवाब में शी जिनपिंग बोले- हम किसी से नहीं डरते appeared first on News Room Post.
You may also like
The Paper: The Office का नया स्पिनऑफ अब स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, क्या खत्म होगा सफर?
हरियाणा: कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में जलभराव का लिया जायजा, प्रशासन की नाकामी पर उठाए सवाल
'युद्ध 10 मई को खत्म नहीं हुआ था, यह काफी समय तक चला', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी
राजस्थान के सभी जिलों में होगा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण : आरसीए