जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक खुशखबरी सामने आई है। यहां की शेरनी तारा ने एक बार फिर शावक को जन्म दिया है, जिससे पार्क में शेरों का कुनबा और भी बढ़ गया है।
तारा का भी जन्म इसी पार्क में हुआ था
जिस शेरनी तारा ने अब शावक को जन्म दिया है, उसका खुद का जन्म भी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ही हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तारा का जन्म वर्ष 2017 में हुआ था। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, उसे शेर शक्ति के साथ एक जोड़े के रूप में रखा गया।
दूसरी बार मां बनी तारा
शेरनी तारा के लिए यह दूसरी बार है जब उसने शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले भी वह एक बार मां बन चुकी है। तारा और शक्ति की जोड़ी पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
लायन सफारी की शान है यह जोड़ी
नाहरगढ़ लायन सफारी की खास पहचान बन चुकी है शेरनी तारा और शेर शक्ति की जोड़ी। सफारी में आने वाले पर्यटक जब भी यहां पहुंचते हैं, तो इन दोनों में से कोई न कोई जरूर दिखाई देता है। यह जोड़ी पार्क के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।
You may also like
शपथ लेने के लिए कोट-पैंट सिल्वा चुके थे जयराम ठाकुर', CM सुक्खू ने BJP नेता पर कसा तंज ) “ > ˛
किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
अपना दल (एस) के यूपी अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप
Yamaha FZS: युवाओं के लिए एक बेहतरीन बाइक, अब आसान फाइनेंसिंग के साथ
मप्रः तीसरी नदी जोड़ो परियोजना-ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज के लिए 10 मई को होगा एमओयू