इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का अंता विधानसभा उपचुनाव अब जोर पकड़ने लगा है। कांग्रेस ने बुधवार को यहां पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। इसै दौरान सभा को संबोधित किया गया जहां मंच पर अशोक गहलोत, सुखविंदर रंधावा, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली समेत कई नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभा में सभी नेताओं ने भाजपा सरकार के दो साल के कामकाज पर तीखे सवाल उठाए और जनता से कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की। खबरों की माने तो सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रमोद जैन भाया को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोच-समझकर टिकट दिया है।
क्या बोले गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने भाया को समाजसेवी और अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि अंता का यह चुनाव सरकार नहीं बदलेगा, लेकिन एक झटका जरूर देगा, जिससे सरकार को चेतना आएगी। गहलोत ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, योजनाओं को बंद करने और जनता से दूरी बनाने का आरोप लगाया। कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, सब कुछ अफसरों के भरोसे चल रहा है।
pc-x.com
You may also like
'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' के 16 साल पूरे, टी-सीरीज ने टाइटल ट्रैक शेयर कर दी बधाई
भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु संयुक्त दल समन्वय के साथ करें कार्यवाहीः इला तिवारी
सागरः कलेक्टर का बड़ा फैसला, नगर क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक
वन विभाग की मनमानी, बिना दस्तावेज देखे कर दी अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई
ट्रंप के रूसी तेल को लेकर किए गए दावे पर भारत ने ये कहा