इंटरनेट डेस्क। भारत में इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए, आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 167 का लक्ष्य मिला, उन्हें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए ये लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल करना था लेकिन टीम सिर्फ 4 गेंदें ज्यादा खेल गई। नतीजा ये रहा कि अंक तालिका में बांग्लादेश वेस्टइंडीज से सिर्फ 0.013 की नेट रन रेट से आगे रही और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
क्वालीफायर मुकाबलों में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपने सभी 5 मैच जीतकर क्वालीफाई किया, हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भारत में नहीं भेजेगी, वह हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहती है, टक्कर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच थी, क्योंकि सिर्फ 2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती थी. दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच जीते लेकिन नेट रन रेट में मामूली अंतर से वेस्टइंडीज पीछे रह गई।
इस हार से टूटी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेटर्स अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और मैदान पर ही रोने लगी, बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.639 का रहा और वेस्टइंडीज का नेट रन रेट 0.626 का रहा, अंतर सिर्फ 0.013 का रहा।
pc- abp news
You may also like
वित्त वर्ष 2026 में भारत में ट्रैक्टरों की बिक्री 9.75 लाख यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने की उम्मीद
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होने के कारण दूल्हे ने अपने परिवार के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही यात्रा करने का किया फैसला
इंडियन बैंक कर्मचारियों ने मांगाें काे लेकर किया प्रदर्शन
देवरिया: प्रेमी भांजे संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सूटकेस में भर 60 किमी दूर फेंका
कौन है JD Vance की पत्नी Usha Vance ? इस रिपोर्ट में जाने उनके इंडियन कनेक्शन से जुड़ी 10 बातें