इंटरनेट डेस्क। दुनिया के सबसे क्रूर आतंकी संगठन आईएसआईएस के बारे में तो आपने सुना ही होगा। उनके काले कारनामे किसी से छिपे नहीं है। वैसे उनकी अपनी ‘जन्नत’ में महिलाओं का नर्क जैसा हाल होता हैं और उन्हें ऐसा ही जीवन जीना पड़ता है। यहां भारतीय लड़कियां सोशल मीडिया के जाल में फंसकर बेची जाती हैं, यह खुलासा हुसैन जैदी फाइल्स पॉडकास्ट में किया गया।
मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट हुसैन जैदी के इस एपिसोड में रिसर्चर करिश्मा ने इराक, सिरिया, खोरासान और अफगानिस्तान की छिपी हुई महिलाओं की नीलामी मंडियों का खौफनाक राज खोला है। करिश्मा, जो दो बार इराक गई हैं और एनजीओ-पुलिस के साथ काम करती हैं, ने बताया कि ये मंडियां गुप्त जगहों पर लगती हैं, जहां लाल-नीली कालीन बिछाकर 20-25 मर्द इकट्ठा होते हैं, महिलाओं को बालों से घसीटकर लाया जाता है।
खबरों के अनुसार इसके बाद स्टेज पर खड़ा कर उनकी बोली लगाई जाती है, अगर आपको इनकी कीमत का पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे, इन लड़कियों को महज 50 डॉलर (करीब 4,250 रुपये) में बेच दिया जाता है, ये रेट वर्जिन लड़कियों का है. गैर-कुंवारी के लिए कीमत दो हजार तक कम कर दी जाती है। बताया जाता हैं कि भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लड़कियां विशेष रूप से निशाने पर हैं।
pc- vecteezy.com
You may also like

समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण के प्रतीक थे बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह : हरेश प्रताप सिंह

प्रधान जिला जज और उपायुक्त ने कोर्ट कैंपस के लिए जमीन का किया निरीक्षण

जनजाति गौरव दिवस से केंद्र सरकार ने बढाया झारखंड का सम्मान : बाबूलाल

घाटशिला उपचुनाव: झामुमो का प्रचार कार्यक्रम जारी, मुख्यमंत्री हेमंत और विधायक कल्पना की होंगी तीन से सभाएं

किसान ने बुलेट को बनाया ट्रैक्टर, अनोखी जुगाड़ से बदली खेती की तस्वीर




