इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रात को पूर्व गहलोत सरकार के मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि जोशी को जयपुर में संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया है। वहीं गिरफ्तारी से पहले महेश जोशी ने कहा, मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मैंने कोई अनियमितता नहीं की है।

ये बदले की भावना का उदाहरण- गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं महेश जोशी की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है, उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन चुके ईडी द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है, यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब उनकी पत्नी करीब 15 दिन से जयपुर के एक अस्पताल में बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं, उनकी इच्छा थी कि इस मुश्किल परिस्थिति से निकलने के बाद ईडी को बयान दें। यह उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास है जिससे उनसे मनमुताबिक बयान लिए जा सकें।

क्या आरोप लगे हैं
बता दें कि महेश जोशी की गिरफ्तार जल जीवन मिशन घोटाले में लगे आरोप लेकर हुई है, जांच एजेंसी ईडी ने महेश जोशी को गुरुवार को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित दफ्तर में बुलाया था, तकरीबन आठ घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोप है कि महेश जोशी जब सरकार में मंत्री थे उस समय महेश जोशी के दखल पर ही चहेती कंपनी को काम का टेंडर दिया गया। इस मामले में बताया जा रहा हैं की यह 900 करोड़ का घोटाला है।
pc-ndtv raj, india today, economictimes.indianexpress.com
You may also like
Delhi Metro Jobs for Retired Police Personnel: No Exam, Salary Up to ₹59,800 – Apply by May 8, 2025
यूपी बोर्ड : 10वीं में यश प्रताप सिंह 97.83 अंक पाकर बने टॉपर, 12वीं में 97.20 फीसदी के साथ महक जायसवाल अव्वल
IPL 2025: रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, ड्वेन ब्रावो को रिकॉर्ड तोड़कर बना जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर 1 गेंदबाज
jokes: डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था,,,,
हमें पता था कि स्पिन के आठ ओवर हमारे लिए रन रेट को सही दिशा में ले जा सकते हैं : फ्लावर