अगली ख़बर
Newszop

ind vs wi: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर ही ढेर हो गई।

जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी वेस्टइंडीज से 41 रन पीछे है। केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वहीं मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल चार विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। साल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज 31 विकेट चटका चुके हैं। वहीं स्टार्क ने अभी 29 विकेट झटके चुके हैं।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें