इंटरनेट डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है। यह शो सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये शो और शो के निर्माता असित मोदी काफी विवादों में भी रहे। वहीं शो की लीड दिशा वकानी के इस शो में वापस आने की भी खबरे सामने आ रही थी।
इस बीच दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने दिशा के शो में वापसी न करने की वजह का खुलासा कर दिया है। दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में खुलकर असित मोदी के शो में दिशा के नजर ना आने की वजह बताई है।
मयूर ने बताया कि दिशा शो में दयाबेन के रूप में वापसी नहीं कर रही हैं, क्योंकि वह फिलहाल अपना पूरा समय अपने परिवार को देना चाहती हैं और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। मयूर वकानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा मैंने उनकी जर्नी को बेहद करीब से देखा है, क्योंकि मैं उससे दो साल बड़ा हूं। एक बात जो मुझे समझ आई है वो ये है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ अपना काम करते हैं, तो आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है।
pc- jagran
You may also like
बिहार में सभी 'जमीन मालिकों' के लिए एक बड़ी खुशखबरी….
सीएम योगी को पिस्टल लहराकर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, छत पर भागकर किए हवाई फायर!
एशिया कप सुपर 4 से पहले जाग गया भारत का एक और शेर, पाकिस्तानियों की अब खैर नहीं
कीकू को 'बाबूराव' बनाकर कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, फिल्म प्रोड्यूसर ने थमाया नोटिस
मेटा के नए स्मार्ट ग्लास: मोबाइल जैसा डिस्प्ले, जुकरबर्ग का बड़ा खुलासा