इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही एमआई को इस मैच में जीत भी मिली। टीम को इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल हुई। बता दें कि रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन बनाएं। अपनी पारी में हिट मैन ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए।
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 46 गेंदों का सामना किया, इस बीच 152.17 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले।
इन छक्कों के साथ ही वह आईपीएल में मुंबई की तरफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज थी जिन्होंने 211 मुकाबलों में 258 छक्के लगाए थे, मगर रोहित के नाम अब 229 मुकाबले में 260 छक्के हो गए हैं।
pc-espncricinfo.com
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ♩
IPL के सबसे मशहूर झगड़े: विराट कोहली का नया मिजाज जो दुनिया ने देखा
जल संसाधन मंत्री का परवन बांध दौरा! डूब क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, मुआवजे का दिया भरोसा
क्या मंदिर में रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर, जानिए कितना सही और कितना गलत ♩
क्रासुला पौधा: धन आकर्षित करने का एक अद्भुत उपाय