इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से हटा दिया गया है। नॉर्थ स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने का पछतावा हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल द्वारा उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के निर्देश दिया गया था। अजहरुद्दीन के नाम नॉर्थ स्टैंड से हटाए जाने के बाद उन्होंने इसे दिल तोड़ने वाला और खेल के लिए पूरी तरह से अपमानजक बताया।
उन्होंने बताया कि खेल की कोई जानकारी या समझ नहीं रखने वाले लोगों ने यह फैसला किया। नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के फैसले ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने याचिका दायर कर स्टैंड से अजहर का नाम हटाने की मांग की। लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. ईश्वरैया ने यह फैसला सुनाया कि स्टैंड का नाम रखना नियमों के खिलाफ था और अब अजहर के नाम से कोई टिकट भी नहीं छपेगा।
pc- cricketwinner.com
You may also like
जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना डाला रिकॅार्ड ऑल टाइम हाई, 12.6% की वृद्धि के साथ पहुंचा 2.37 लाख करोड़ रुपए पर
Hotel Naz में अग्निकांड से आहत होकर सचिन पायलट ने सरकार से की राहत की मांग, सीएम भजनलाल ने किया जवाब
यमुनानगर: गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय कर्तव्य: घनश्याम दास अरोड़ा
रेवाड़ी के समाधान शिविर बने जन शिकायतों के निवारण का केंद्र
देहरादून में मुख्यमंत्री ने किया 'श्री गणेश मंगलाचरण' का विमोचन