अगली ख़बर
Newszop

Bobby Deol: एक बार फिर खतरनाक विलन के अवतार में दिखेंगे बॉबी, नए प्रोजेक्ट का पोस्टर आया सामने

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बालीवुड अभिनेता बॉबी देओल आज कल फिल्मों में निगेटिव रोल खूब निभा रहे है। आश्रम, एनिमल और हालिया रिलीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद एक बार फिर बॉबी अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। विलन के अवतार में एक बार फिर बॉबी देओल पर्दे पर आपको दिखेंगे।

बॉबी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसका नाम अभी फाइनल तय नहीं किया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते लिखा, पॉप कॉर्न वॉप कॉर्न ले आओ, शो शुरू होनेवाला है। पोस्टर के साथ ही फैन्स की दीवानगी भी खूब दिखने लगी हैं।

जानकारी के अनुसार इस नए पोस्टर में बॉबी एक ट्वीड जैकेट, डार्क रिम वाले चश्मे, और आंखों में वही खतरनाक चमक लिए नजर आ रहे हैं। सॉल्ट एंड पेपर लुक में बॉबी के बालों की बड़ी लटें दिख रही हैं। इस पोस्ट पर बताया गया है कि वो इस फिल्म में बतौर प्रफेसर नजर आनेवाले हैं। हालांकि, ये रोल शातिर और खलनायक दिख रहा है।

pc- navbharat

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें