Joke 1:
तकलीफ तब नहीं होती जब
बिस्कुट चाय में टूट कर डूब जाये
बल्कि तकलीफ तो तब होती है जब
रेस्क्यू में गया दूसरा बिस्कुट भी
चाय में गिर के डूब जाये…
Joke 2:
Father – आज तक तूने कोई
ऐसा काम किया है
जिससे मेरा सिर उँचा हुआ हो ?
Son – अरे !!! 1 बार आपके
सर के नीचे तकिया लगाया था,
भूल गये ?

Joke 3:
कंजूसी की शिखरता
एक कंजूस अपना हाथ चाकू से
काटे जा रहा था, काटे जा रहा था…
बीवी ने पूछा – ये क्या कर रहे हो आप
कंजूस – टेंशन ना ले,
ये डेटोल की बोटल फूट गयी है,
ऐसे ही बेकार हो जाती…
ले आ… तू भी आ…
तेरी भी उंगली काट देता हूँ थोड़ी…
बीवी भागी 100 की रफ्तार से…
Joke 4:
एक बार शराबी रात मे शराब पी कर
घर आया और सोते सोते भगवांन को
प्यारा हो गया
ऊपर जाके उसने दुबारा जिंदगी मांगी तो
भगवान राजी हुए पर उसे मुर्गी के रूप में
वापस भेजा.. जैसे ही वो मुर्गी बन के वापस आया
शराबी ने एक अंडा दीया, और अंडे को देखते ही उसके
होश उड़ गये… क्योंकि उसका अंडा सोने का था
खुशी मे उसने जोर लगा के एक और अंडा दीया,
देखा तो वो भी सोने का था
अब तो खुशी से शराबी ने जैसे ही तीसरे अंडे देने के
लिए जोर लगाया… वैसे ही उसके सर पे किसी ने
झाडू मारी..
जब पप्पू ने आंखे खोली तो देखा
की उसकी पत़्नी उसे झाड़ू से मारते हुए
चिल्ला रही थी –
“उठ जा बेवडे बिस्तर पर टट्टी पे टट्टी किये जा रहा हे”

Joke 5:
पत्नी ने प्लाजो की जिद्द की पति ने
पिताजी का 36 इंच वाला पायजामा
रंगवा कर दे दिया
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही
वहां पिताजी पजामा ढूंढते नहीं थक रहे
और पति
एक कोने मैं बैठकर हंसते हंसते नहीं रुक रहा
You may also like
चिराग और कुशवाहा की मुलाकात पर राजनीति गरमाई, सीट बंटवारे और रणनीति पर हुई चर्चा
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो` उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
1876 करोड़ ककी लागत में बना ईसरदा बांध बुझाएगा 1256 गांवों की प्यास, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
दिवाली से पहले आज PM Modi राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें, बांसवाड़ा में करेंगे ऐसा
लद्दाख में भड़की हिंसा: अब तक 4 की मौत, कई घायल – जानिए ताज़ा हालात