इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ में बैठक की है। यह बैठक बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए की गई। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की बजटीय घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समयसीमा में काम पूरा हो और हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि आयुष्मान राजस्थान की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए समस्त जिला अस्पतालों में डे-केयर सेंटर और डायबिटिक क्लिनिक शीघ्र स्थापित किए जाएं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार के पहले ग्रीन बजट की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण को सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में बताया, ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुए पौधारोपण और प्रस्तावित ग्रीन ऑडिट को उन्होंने हरित राजस्थान की दिशा में ठोस कदम बताया।
pc- news24 hindi
You may also like
संपत्तियों के धर्मनिरपेक्ष प्रबंधन के लिए है वक्फ संशोधन कानूनः केंद्र
हिसार में रह रहे पाकिस्तानी परिवार को भेजा दिल्ली
ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को हुडको का राष्ट्रीय सम्मान
पलवल के दो छात्रों को राष्ट्रीय मंच पर खेलने मौका
सोनीपत: भारत बुद्धिमानों की भूमि है, प्रतिभा की कमी नहीं : चिराग पासवान