इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार इस साल राजस्थान में 0.67 लाख करोड़ रुपये की लागत से 28 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट में दी गई है, रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है, जिसमें से 47 फीसदी हिस्सा राजस्थान को मिलेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हीं, केंद्र सरकार के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर बजट से असम को 0.5 लाख करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे 1647 किमी लंबी सड़कें बनाई जाएंगी, जबकि मेघालय को 0.25 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है, जिससे 136 किमी सड़कें बनाई जाएंगी।
केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश करने का फैसला किया है, रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 3.9 लाख करोड़ रुपये सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे। इसमें से 1.42 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार का हिस्सा होगा, राजस्थान ने 87,438 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया हैं।
pc- x.com
You may also like
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
भूल कर भी किन्नरों को दान ना करें ये चीज़ें, वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना. हो जायेंगे कंगाल ∘∘
पूरे 60 दिन की वैलिडिटी वाला देखें BSNL का ये रिचार्ज प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ∘∘