इंटरनेट डेस्क। दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का निधन हो गया था, जो कि हर किसी के लिए शॉकिंग था। उनके निधन और अंतिम संस्कार के बारे में किसी को नहीं बताया गया था। अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी चेहरे अन्नू कपूर ने उनके अंतिम संस्कार जैसी अपनी भी विदाई की इच्छा जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से से उनका फ्यूनरल हुआ है, वैसा ही वह भी चाहते हैं। दरअसल, 20 अक्टूबर को एक्टर असरानी का निधन 84 की उम्र में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबित, वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे।
वह जब जीवित थे तो कहते थे कि उनकी अंतिम विदाई बहुत ही सादगी से हो, शांति से हो। इसलिए उनके अंतिम संस्कार को परिवारवालों ने एकदम प्राइवेट ही रखा। अब अन्नू कपूर ने अपनी मौत के बाद की अंतिम विदाई को लेकर ऐसा ही कुछ कहा है। अन्नू कपूर ने कहा, जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेकआउट करने का समय आए, और वो तिथि और वो समय, अगर किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो, 15 अगस्त, 26 जनवरी से जुड़ा हो, या किसी त्योहार से जुड़ा हो, दिवाली से जुड़ा हो, होली से जुड़ा हो, ईद से जुड़ा हो, मकर संक्रांति से जुड़ा हो, 12 वफात से जुड़ा हो, क्रिसमस से जुड़ा हो, बुद्ध पूर्णिमा से जुड़ा हो, गुरु पूर्णिमा से जुड़ा हो, नानक जयंती से जुड़ा हो, तो मेरा भी ये जो संस्कार है, वो गुप्त रूप से किया जाए।
pc- indulgexpress.com
You may also like
JNU में बज गया चुनावी बिगुल, वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक ये है तारीख, देखें पूरी लिस्ट
इजरायल पर क्यों लाल हुए खाड़ी के मुस्लिम देश? सऊदी अरब से लेकर UAE तक ने दी चेतावनी, खतरे में अब्राहम अकॉर्ड
79,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी...आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में किसे क्या मिलेगा?
एमपी में बीजेपी की नई टीम, सिंधिया के 'खास' प्रभुराम बने उपाध्यक्ष, गौरव रणदिवे और लता वानखेड़े होंगी महामंत्री, देखें पूरी लिस्ट
जमाल सिद्दीकी की मांग, एमएलसी वोटर लिस्ट में कामिल-फाजिल डिग्री धारकों को शामिल करने पर लगे रोक –