Next Story
Newszop

Rajasthan में भी पांव पसार रहा है कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कही ये बात...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। यह जेनरेशन कोरोना महामारी के प्रकोप को शायद ही भूल जा पाएगी। अब एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोरोना के केसेस बढ़ते जा रहे हैं कुछ ऐसे ही हालात राजस्थान में भी देखने को मिले हैं। प्रदेश में अब तक जयपुर, उदयपुर ,जोधपुर में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। बता दे की सरकारी आंकड़ों में कुल मिलाकर 8 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि की जा चुकी है। राजधानी जयपुर में 3 उदयपुर में 1 और जोधपुर में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के मामले आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि नया वेरिएंट पहले जितना संक्रामक और खतरनाक नहीं है फिर भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।


कोरोना से नहीं हैफिलहाल कोई चिंता - स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को कहा है कि कोरोना से परेशान होने की जरूरत नहीं है फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं। उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि देश की जनसंख्या 140 करोड़ के करीब है और उनमें से अब तक मात्र 246 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट भी पहले जितना खतरनाक नहीं है इसलिए इससे ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है लेकिन सबको अलर्ट रहना चाहिए।

देश में भी बढ़े हैं मामले

बता दे कि देशभर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में लगातार मरीजों की संख्या में जफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग जरूर फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बता रहा है लेकिन लोगों को अलर्ट रहने की भी राय दी जा रही है। महाराष्ट्र में की किस वर्ष के युवक की कोरोनावायरस से जान भी जा चुकी है।

PC : abpnews

Loving Newspoint? Download the app now