इंटरनेट डेस्क । 2 दिन पहले ही खबर आई थी कि राजस्थान के सभी विधायक और सांसद ट्रेनिंग कैंप के लिए गुजरात जाने वाले हैं। बताया गया था कि तीन दिनों के ट्रेनिंग कैंप में विधायकों और सांसदों को सुशासन का पाठ सिखाया जाएगा। इसके साथ ही जन समर्थन को मजबूत करने के लिए गुजरात मॉडल से प्रशिक्षण लेने की बात भी कही गई थी। अब इस पूरे ट्रेनिंग कैंप पर राजस्थान के भूतपूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। अशोक गहलोत ने इस ट्रेनिंग कैंप पर सवाल खड़े करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।
क्या बोले अशोक गहलोतराजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि भाजपा द्वारा हमारी सरकार को गिराने और इस संबंध में षड्यंत्र करने पर विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि भाजपा का कोई भी प्रलोभन विधायकों पर काम ना करें। हालांकि यह बात और है कि अंत में भाजपा के धन बल की हर हो गई थी और हमेशा की तरह सत्य विजय हुआ था और हमारी सरकार आगे भी चल गई थी। अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत आश्चर्य की बात है कि डेढ़ साल पूरे होने के बाद अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है अगर यह सच में एक प्रशिक्षण ही है तो फिर इसका आयोजन बहुत पहले ही कर लिया जाना चाहिए था।
राजस्थान के बाहर प्रशिक्षण पर भी उठाए सवालअशोक गहलोत ने राजस्थान के बाहर हो रहे इस प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या मोदी सरकार को राजस्थान सरकार पर भरोसा नहीं है कि प्रशिक्षण का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के समय जब G 20 की बैठक जयपुर उदयपुर शहरों में हुई थी तो अब प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर करवाने की क्या नौबत आ गई है। अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विधायकों और सांसदों को मौज मस्ती के लिए गुजरात ले जाया जा रहा है जनता यह माफ नहीं करेगी।
PC : jagran
You may also like
14 दिसम्बर की सुबह, सूर्य की पहली किरण इन 5 राशियों के जीवन में भर देगी खुशियों का रंग
महिलाओं की नियत को समझने के तरीके: चाणक्य नीति से सीखें
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा 〥
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा 〥
Jaideep Ahlawat के OTT किरदारों में से कौन है आपका पसंदीदा?