इंटरनेट डेस्क। पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड के दबंग और सब के चहेते भाई जान यानी सलमान खान का बयान भी अब आ गया है। वैसे तो देश भर के लोगसोशल मीडिया में इस आतंकवादी हमले पर लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया बॉलीवुड से भी सामने आ रही है शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कश्मीर जो धरती पर जन्नत था अब नर्क बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट जाते दुखसलमान खान ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए अपना दुख जाहिर किया और कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दिल बहुत दुखी है क्योंकि बेगुनाह लोगों को की जान गई है। उन्होंने कहा कि किसी एक बेगुनाह को मारना पूरे कायनात को मारने के जैसा है। बता दे की बॉलीवुड के भाई जान हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस हमले की भी सलमान खान ने कड़े शब्दों में आलोचना कर यह दिखा दिया है कि वह पक्के भारतीय हैं।
कश्मीर जाने की अपील...बता दे की बॉलीवुड अभिनेता की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। शूटिंग के दौरान वह वहां की वादियों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने कहा था कि कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह और हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में एक न एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहिए। जाहिर सी बात है किस तरह के हमले से सलमान खान का दिल टूटा है।
PC:bangaloremirror
You may also like
पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ♩
विनय नरवाल के पार्थिव देह से लिपट पड़ीं नवविवाहित पत्नी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे...
Post Malone की पूर्व मंगेतर ने शुरू की कानूनी लड़ाई, बेटी की कस्टडी के लिए दाखिल किए दस्तावेज
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ♩