इंटरनेट डेस्क। राजस्थानमें बारिश को लेकर अब एक नया अलर्ट जारी हुआ है। ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढऩे के कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियों मेें इजाफा होगा।
इसी के प्रभाव से 29 और 30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। इस दौरान कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोडक़र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिणी भागों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ में बारिश क अलर्ट जारी किया गया है।
लूणी नदी में बहने से मां और दो बेटियों की मौत
प्रदेश में बारिश लोगों के लिए अब बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। बुधवार को जयपुर, जोधपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला। लोतरा में लूणी नदी में बोलेरो के बहने से मां और दो बेटियों की मौत हुई। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को प्रदेश मेें सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rain patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सात वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल में ट्रायल दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार
प्रयागराज: अपहरण के बाद बच्चे की हत्या का खुलासा, रिश्ते में चचेरा बाबा गिरफ्तार
शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री लेना नहीं, चरित्र और राष्ट्र निर्माण होना चाहिए : मंत्री टेटवाल
इंदौरः अनंत चतुर्दशी चल समारोह की तैयारी जारी, महापौर-कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण