Next Story
Newszop

Rajasthan : दिन में आयोजित करें वैवाहिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज से लेकर इन चीजों के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने जारी किए निर्देश...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों के लिए एक विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि किसी भी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम या फिर धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों को दिन में आयोजित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में डीजे, लाइट और तेज आवाज वाले यंत्रों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार यह दिशा निर्देश अगले दो महीने के लिए जारी किए गए हैं और इसकी नाफरमानी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

दुकानों और कोचिंग संस्थानों के लिए भी निर्देश

राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों मैं दुकानों और कोचिंग संस्थानों के लिए भी विशेष शिक्षा नितेश जारी किए हैं। स्कूलों और कॉलेज के साथ हम कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को भी 7:00 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में दुकानों को भी 7:00 बजे तक बंद करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

मुख्यमंत्री ने की राज्य मंत्री परिषद की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तनाव को देखकर राज्य मंत्री परिषद की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और आपदा राहत संबंधित तैयारी पर विस्तृत जानकारी ली। आपातकालीन स्थिति के लिए चार जिलों में पांच-पांच करोड़ तथा तीन जिलों में ढाई ढाई करोड रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत किए।

PC : Rajasthannews

Loving Newspoint? Download the app now