इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब वह आज का मैच जीतकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। आज के मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों साई सुदर्शन और शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है।
दोनों आईपीएल के इस संस्करण की 12 पारियों में 76.3 की औसत से कुल 839 रन बना चुके हैं। अब दोनों के पास आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों (939) के रिकॉर्ड को तोडऩे का मौका है।
आज के मैच में दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी होने पर वह ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने साल 2016 में 939 रन ठोके थे। साई सुदर्शन के नाम अभी तक आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह छह सौ से अधिक रन बना चुके हैं।
PC:espncricinfo
You may also like
30,000 के बजट में इतना दमदार लैपटॉप? Lenovo ने कर दिया नामुमकिन को मुमकिन!
Nothing के नए CMF Buds 2 ने मचाया धमाल, क्या ये AirPods को टक्कर देंगे?
AI से लैस, इशारों से कंट्रोल! Motorola Razr 60 क्या बदल देगा स्मार्टफोन की परिभाषा?
सिरदर्द के प्रकार और घरेलू उपचार: जानें कैसे पाएँ राहत
सोलर सिस्टम में उपकरणों का सही कनेक्शन कैसे करें