Next Story
Newszop

India की कार्रवाई से बौखला गए पाक पीएम, अब दे दी है ये गीदड़भभकी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। इसके बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठा लिए हैं।

इससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई से पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकियां भी आने लगी हैं। भारत द्वारा सिंधु का पानी रोकन का बड़ा कदम उठाने के बाद पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ बौखला गए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक के शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं।

खबरों के अनुसार, पाक पीमम ने बोल दिया कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम इस हमले की निष्पक्ष और तटस्थ जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं।इस दौरान शरीफ ये भी बोल दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोडऩे की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

पहलगाम में हुए इस नृशंस हमले के बाद भारत ने उठा लिए हैं कई कड़े कदम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस नृशंस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हुए सिंधु जल संधि को निलंबन कर दिया। वहीं पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों का निष्कासन शामिल है। भारत की ओर से पाक पर सतत सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now