इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के रूस से तेल की खरीद रोकने के दावे को लेकर मोदी सरकार की ओर प्रतिक्रिया सामने आई है। खबरों के अनुसार, ट्रंप के इस दावे को लेकर भारत सरकार ने बोल दिया कि हमारी प्राथमिकता देशवासियों का हित है। खबरों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में आज कहा कि भारत बड़े पैमाने पर गैस और तेल का आयात करता है। हमारी लगातार यही प्राथमिकता रही है कि उथल-पुथल भरे बाजार में भारतीय उपभोक्ताओं को हितों को साधा जाए। हमारी इंपोर्ट की पॉलिसी पूरी तरह इसी उद्देश्य पर आधारित है। मोदी सरकार ने ये भी बोल दिया कि हम किसी अन्य कारक से प्रभावित होकर फैसले नहीं लेते। खबरों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद बोल दिया कि 'हम बाजार की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग देशों से डील करते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले किया था ये दावा
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने कहा था कि यह उनके उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वे रूस को यूक्रेन युद्ध के कारण अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं। गौरलब है कि पहले भी जब अमेरिका या यूरोपीय देशों की ओर से रूस से तेल खरीद पर सवाल उठाए गए तो भारत ने इस पर दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि ऐसी बंदिशें नहीं लगाई जा सकतीं।
PC:english.mathrubhumi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा