जयपुर। राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आज इस संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है। खबरों के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 आखिरकार रद्द करने का फैसला किया है।
लंबे समय से विवादों में चल रही इस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की ओर से जांच की जा रही थी। मामले में अभी तक पचास से अधिक ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से अधिकांश को बर्खास्त किया जा चुका है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित थानेदारों को ट्रेनिंग के बाद फील्ड पोस्टिंग भी दी जा चुकी है।
परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से ही 892 पदों की इस भर्ती पर संकट के बादल मंडराने लग गए थे। आपको बात दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस भर्ती को रद्द करने के लिए धरना भी दिया था। वहीं भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी भर्ती रद्द करने की मांग कर चुके हैं।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
देश की जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : अमित शाह
राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
ऑयल इंडिया में निकली इन पदों पर भर्ती, चेक कर लें डिटेल्स और करें आवेदन
राजस्थान में मानसून की सक्रियता: दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर और जोधपुर में तेज वर्षा
DRDO से हाथ मिलाते ही यह डिफेंस स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा, 5 साल में 1900% का मल्टीबैगर रिटर्न