जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब मानेसर घटनाक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संंबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने मानेसर घटनाक्रम को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब भाई, हर घटनाक्रम को मैं याद ही रखता रहूं, तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे हम? हमें आगे भी तो काम करना है, तो पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। सबको मिलकर आगे बढऩा पड़ता है। देशहित में तो यही है।
आज हर व्यक्ति से कहता हूं मेरे कार्यकर्ताओं को सुन लो, दो बातें, नंबर एक देश को जरूरत कांग्रेस की है। कांग्रेस को मजबूत करना हम सबका फर्ज है। सब अपने मतभेद भूलो। कांग्रेस मजबूत होगी, कांग्रेस आगे बढ़ेगी, तभी तो जाकर आप देश को बचा पाओगे, देश की डेमोक्रेसी को बचा पाओगे। ठीक है, देश में लोकतंत्र बचा पाओगे।
गौरलतब है कि साल 2020 में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ बगावत की थी। तत्कालीन राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट इस दौरान कुछ विधायकों के साथ हरियाणा के मानेसर होटल में जा बैठे थे। अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर मानेसर मामले में बयान देकर इस मामले को ताज दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी बोल दी है ये बात
अशोक गहलोत ने हिन्दी भाषा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी गृह मंत्री अमित शाह को पूछे कि भई आपने अचानक हिंदी का राग क्यों अलपा लिया? हिंदी तो हमारी मातृभाषा है, हिंदी के बगैर काम चलता नहीं है हमारा आप को ऐसा क्या हुआ कि आपने कहा कि नहीं जो इंग्लिश बोलेंगे वो शर्मिंदा होंगे, हिंदी बोलना, बातें कर क्यों रहे हो छह महीने से ? आपकी नीयत में खोट है, आप दक्षिण को भडक़ा रहे हो जान बूझ के, क्योंकि दक्षिण में इनका कोई वहां पर आधार नहीं है, ये जानते हैं वोट तो मिलते नहीं हम लोगों को, ये खतरा नहीं समझ पा रहे हैं।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Union Bank SO Recruitment 2025: वेल्थ मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार
सनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित, बोले-इनसे सीख रहा मैं बहुत कुछ
ˈबुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
Health Tips: रात में बिस्तर पर जाने से पहले खाले आप भी दूध में भिगे हुए 2 खजूर, फिर देखें क्या होता हैं...