जयपुर। जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के पीड़ितों के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजनलाल ने इस सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल ने जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों 10 लाख से 25 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है।
इससे पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ितों को मुआवज का ऐलान कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने आज इस सहायता को स्वीकृति दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने ये सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में ढील देते हुए दी है, जिससे आश्रितों और घायलों को जल्द से जल्द मदद मिल सकेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की` फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज` है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: पिता की क्रूरता ने उठाए सुरक्षा के सवाल