इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग खत्म कराने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों ही देशों को एक प्रस्ताव दे डाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब बोल दिया कि दोनों देशों को अपनी-अपनी जमीन का कुछ हिस्सा छोडऩा होगा।
आपको बता दे कि रूस की ओर से यूक्रेन के करीब 19 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किया जा चुका है। इसमें क्रीमिया, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाके शामिल हैं। वहीं यूक्रेन अपनी जमीन का एक इंच भी रूस को नहीं देगा चाहता है। रूस की ओर से क्रीमिया, डोनेत्स्क, लुहांस्क, जपोरिझिया और खेरसन को उसका हिस्सा होने का दावा किया गया है।
मॉस्को की ओर से इन क्षेत्रों को साल 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन का हिस्सा स्वीकार किया गया था। अब वह इन्हें रूस का हिस्सा बताता है। यूक्रेन की ओर से रूस के इस कब्जे को कभी स्वीकार करने से इनकार किया जा चुका है। अब समय ही बनाएगा कि रूस और यूक्रेन डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच आज करेगी सुनवाई
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोलीˈ नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
UP Police 2025 Syllabus: यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस क्या है? परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं? सबकुछ देख लें
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपायˈ जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Success Story: 50 हजार से खड़ी कर दी 50 लाख के टर्नओवर वाली कंपनी, गांव की बेटी की अब चर्चा दूर-दूर तक