राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है जो नशे की लत को पूरा करने के लिए राह चलते लोगों को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनकी आपराधिक कहानी जानकर हर कोई हैरान है कि किस तरह नशे की गिरफ़्त में आकर दो युवा जीवन अपराध की दलदल में फंसते चले गए।
शिप्रापथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिप्रापथ थानाप्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण उर्फ काकू है और उसकी महिला साथी कोमल मौर्य है। दोनों जयपुर शहर में कई चेन स्नेचिंग, लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित थे। हाल ही में, 7 जुलाई को मानसरोवर क्षेत्र में विमला जैन नामक महिला के गले से सोने की चेन झपटने की घटना सामने आई थी। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान की गई और फिर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इन्हें धर दबोचा।
नशे ने बनाया अपराधी
पुलिस पूछताछ में कोमल ने जो खुलासे किए, वो चौंकाने वाले थे। कोमल की शादी कुछ साल पहले हो चुकी थी, लेकिन पति से अनबन के चलते वह अलग हो गई और जयपुर आकर रहने लगी। यहां एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी के दौरान उसे स्मैक की लत लग गई। नशे की बढ़ती आदत की वजह से पार्लर से उसे निकाल दिया गया और वह बेरोजगार हो गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात अरुण उर्फ काकू से हुई, जो पहले से नशे का आदी था।
धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और फिर ये रिश्ता प्रेम में बदल गया। लेकिन नशे की लत इतनी हावी हो गई कि अरुण को उसके परिवार ने भी घर से निकाल दिया। अब इन दोनों का जीवन नशे की तलाश और उसे पूरा करने के लिए अपराध करने तक सिमट कर रह गया। रोज सुबह ये जोड़ा घर से निकलकर राह चलते लोगों को निशाना बनाता, विशेषकर अकेली महिलाएं या बुजुर्ग इनके आसान शिकार होते।
बढ़ती वारदातें और लापरवाह जोड़ी
कोमल और अरुण नशे की हालत में इस कदर वारदातें अंजाम देते कि उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं होता कि वे कितनी बड़ी और कितनी बार अपराध कर चुके हैं। जब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो कई अन्य चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा भी हुआ। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनके तार किसी संगठित गैंग से तो नहीं जुड़े हुए।
पुलिस की अपील
थानाप्रभारी अमित कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जरूरत पर भी जोर दिया ताकि युवा पीढ़ी इस दलदल में न फंसे।
You may also like
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट