लगभग दो हफ़्ते की भारी बारिश के बाद भी हिसार के कई गाँवों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, वहीं संभागीय आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ज़िले के कम से कम दो गाँवों - सिंघवा राघो और घिराय - से पानी निकालने के उपायों में अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाया है।
कई गाँवों का दौरा करने वाले गर्ग को सिंघवा राघो और घिराय की पंचायतों से शिकायतें मिलीं कि सिंचाई विभाग द्वारा इस्तेमाल किए गए घटिया पाइपों के कारण खेतों से पानी नहीं निकल पा रहा है।सिंघवा राघो के सरपंच ने एक लिखित शिकायत में कहा कि विभाग ने लगभग 9.5 करोड़ रुपये की लागत से तीन पंप हाउस लगाकर और लगभग 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर गाँवों से बारिश का पानी निकालने का काम शुरू किया था। हालाँकि, पाइप बहुत ही घटिया गुणवत्ता के थे। नतीजतन, जब भी मोटर पंप चालू किए जाते, पाइप तुरंत फट जाते।
संभागीय आयुक्त ने चंडीगढ़ स्थित सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में कहा कि 9.5 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद, बाढ़ के पानी की उचित निकासी नहीं हो पाई।घिराय पंचायत ने भी आयुक्त के समक्ष यही मुद्दा उठाया।
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग