अगली ख़बर
Newszop

रांची के बुंडू में आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन बरामद

Send Push

रांची, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र की पुलिस ने ऐदलहातु में सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास से हथियार सप्लाई करने आए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी दशरथ शुक्ला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9.30 बजे रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति किसी गिरोह को अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाला है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर रूरल एसपी ने बुंडू के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।

टीम ने ऐदलहातु स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास गश्त लगाई। कुछ ही देर में एक व्यक्ति हाथ में काले रंग का बैग लेकर पहुंचा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक लोडेड पिस्टल और बैग से 7.65 बोर की दो लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन, एप्पल आईफोन सहित दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पकड़े गए दशरथ शुक्ला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सभी हथियार रांची के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों को देने आया था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर बुंडू थाना लाया गया। पुलिस उन अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, जिन्हें इन हथियारों की आपूर्ति की जानी थी।

दशरथ शुक्ला के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जमशेदपुर के गोलमुरी और साकची थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार का कारोबार, जुआ अधिनियम और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में वह वांटेड था। इस संबंध में बुंडू थाने में कांड संख्या 88/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों और हथियार आपूर्ति नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें