राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित बाघ अभयारण्य से बड़ी खबर आई है। टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में बाघिन सुल्ताना ने 3 शावकों को जन्म दिया है। सुल्ताना अब तक चार बार मां बन चुकी है। बताया जा रहा है कि सुल्ताना ने एक गुफा में अपने शावकों को जन्म दिया है। इसको लेकर वन विभाग सुल्ताना और उसके शावकों की पतासाजी में जुटा हुआ है। इधर, रणथंभौर में एक बार फिर बाघों का कुनबा बढ़ने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बाघिन सुल्ताना ने गुफा में दिया तीन शावकों को जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवाई माधोपुर के बाघ अभयारण्य में बाघिन टी 107 जो सुल्ताना के नाम से मशहूर है। बताया जा रहा है कि सुल्ताना ने रणथंभौर के मिश्रदरा गेट के पास हमीर कुंड के पास गुफा में तीन शावकों को जन्म दिया है तीन और शावकों के जन्म के बाद रणथंभौर में बाघों की संख्या 74 हो गई है। इनमें 24 बाघ, 24 बाघिन और 26 शावक शामिल हैं।
चौथी बार मां बनकर वन विभाग को खुशखबरी दी
बाघिन टी-107 सुल्ताना बाघिन टी-39 नूर की बेटी है। सुल्ताना अब तक चौथी बार मां बनी है। बताया जा रहा है कि नए शावकों का पिता बाघ टी-101 हेड्स है। बाघिन सुल्ताना ने इससे पहले दो शावकों को जन्म दिया था, जिनकी पहचान रणथंभौर में टी-138 और टी-139 नाम से हुई है। दूसरी बार भी दो शावकों ने जन्म लिया, लेकिन दोनों शावकों की मौत हो गई। तीसरी बार सुल्ताना ने एक नर और एक मादा शावक को जन्म दिया। एक बार फिर बाघिन टी-107 सुल्ताना चौथी बार मां बनी है और उसने तीन शावकों को जन्म दिया है।
You may also like
प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, सपत्नीक भस्म आरती में हुए शामिल
फरीदाबाद की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका
नारनौल में बनेगा पहला अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
सिरसा: सरकार की लाहपरवाही से मंडियों में 36 लाख मैट्रिक टन गेहूं खुले में पड़ी: बजरंग गर्ग
उज्जैनः उद्योगपुरी आईल मिल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू