New Delhi, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित Chief Minister जनसेवा सदन में करवाचौथ के पावन अवसर पर अतिथियों एवं परिवारजनों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की और सभी रस्में पूर्ण कीं.
Chief Minister ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पर्व दांपत्य के सौंदर्य का प्रतीक होने के साथ-साथ उस संस्कृति का उत्सव भी है जिसमें नारी अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए स्वयं को समर्पित करती है. हमारी Indian परंपराएं और त्यौहार हमें सदैव यह स्मरण कराते हैं कि पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं.
Chief Minister ने समस्त सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका जीवन सदैव प्रेम, सौभाग्य और सम्मान से परिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा कि आज Chief Minister जनसेवा सदन में दीपों की आभा है और हर थाली में श्रद्धा सजी है. प्रेम के अनुशासन का यह सबसे सुंदर उत्सव है. यह प्रांगण आज साक्षी है उन सुहागिनों का जिनकी प्रार्थनाएं घर की दीवारों से निकलकर पूरे समाज को उजाला देती हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया` के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर` सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
आज का राशिफल: जानें 11 अक्टूबर 2025 के लिए आपकी राशि का हाल
प्रधानमंत्री मोदी आज 35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
IND vs WI: तिहरा शतक बनाने का... यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच ने बड़ी बात कह दी, यूं बांधे तारीफों के पुल