सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर की बीएसटी कालोनी निवासी प्रणव सिंघल ने जेआरएफ परीक्षा
में 99.61 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पहले ही प्रयास में मिली
इस बड़ी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। स्वजन ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और
पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने प्रणव को बधाई दी।
सोमवार को प्रणव ने बताया कि निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास
से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रवीण
सिंघल व मां पूनम सिंघल और शिक्षकों को दिया, जिन्होंने हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा
दी। प्रणव के पिता समाजसेवी प्रवीण सिंघल ने बताया कि उनका बेटा हमेशा पढ़ाई के प्रति
समर्पित रहा है और आज उसकी मेहनत रंग लाई है। प्रणव वर्तमान में विद्या भारती द्वारा
संचालित शिक्षा भारती विद्यालय रोहतक में गणित प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। वहीं
के अन्य सदस्यों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी प्रणव इसी तरह उपलब्धियां हासिल करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
केंद्रीय मंत्री नड्डा जबलपुर में मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
वाराणसी में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने जमकर किया प्रदर्शन
बौद्ध संग्रहालय के ऑडिटोरियम में लिरिक्स एकेडमी के फ्यूज़न फेस्ट- 2025 का भव्य समापन
जाली दस्तावेजों से प्राप्त नौकरी नियुक्ति की तिथि से ही शून्य, वेतन लौटाने का आदेश सही : उच्च न्यायालय
मातृत्व अवकाश में दो साल का अंतर न होने के कारण अर्जी खारिज करना दुर्भाग्यपूर्ण : उच्च न्यायालय