-पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ में जुटी
जींद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने गांव सुरबूरा में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
उचाना थाना प्रबंधक बलवान सिंह शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुरबूरा निवासी राजेश नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश के ठिकाने पर छापमेारी कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उचाना थाना पुलिस ने राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
गाय के कत्ल` से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
पढ़ाई का जुनून… लैंडस्लाइड में गायब हो गई थी सड़क, हेलीकॉप्टर से एग्जाम देने पहुंचे राजस्थान के 5 छात्र!
25 अक्टूबर से सुपर कप की शुरुआत, एआईएफएफ ने पुष्टि की
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को नहीं मिला दर्शकों का साथ, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरा
बिहार : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू, नीतीश ने 250 वाहनों को किया रवाना